अंकुश ने बंगाल वॉरियर्स को ऑल आउट होने से बचाया : दर्शकों में यह मैच शुरुआत से ही रोमांचक बना रहा। पहले हाफ में जरूर बंगाल वॉरियर्स की टीम एक अंक (13-12) से आगे थी। इस बढ़त के बाद यूपी योद्धा के कप्तान नीतेश कुमार का शानदार खेल देखने को मिला। बंगाल की टीम के लिए अंकुश यदि अपनी रेड में 2 अंक हासिल नहीं करते तो वह ऑल आउट हो जाती।
श्रीकांत जाधव की उत्कृष्ठ रेड : दूसरे हाफ में यूपी योद्धा ने बेहतरीन खेल का मुजाहिरा किया, खासकर श्रीकांत जाधव ने। उन्होंने अपनी एक ही रेड में बंगाल वॉरियर्स के 2 खिलाड़ियों का शिकार कर डाला। खेल के 25वें मिनट में बंगाल वॉरियर्स की टीम ऑल आउट हो गई। श्रीकांत ने उत्कृष्ठ रेड से टीम के लिए कुल 8 अंक अर्जित किए। अंतत: यूपी योद्धा ने यह मुकाबला 32-29 से जीत लिया।