उन्होंने बताया कि देश के सबसे बड़े इनामी दंगल में विभिन्न प्रदेशों के पांच पुरूष तथा पांच महिला भार वर्ग के सीनियर पहलवान भाग लेगे। इनमें पुरुष वर्ग में 57, 65, 74, 86 तथा 97 किलोग्राम तथा महिला वर्ग में 50, 57, 62, 68 तथा 72 किलोग्राम के पहलवान शामिल होंगे।
खेमका के अनुसार प्रतियोगिता के प्रथम विजेताओं को कुल एक करोड़ रुपए, प्रथम रनर-अप पहलवानों को कुल 50 लाख रुपए, दूसरे रनर-अप पहलवानों को कुल 25 लाख रुपए तथा तीसरे रनर-अप पहलवानों को कुल 10 लाख रुपए की पुरस्कार राशि दी जाएगी। इसके अलावा, दंगल में विजेता प्रतिभागियों के प्रशिक्षकों को भी पुरस्कृत किया जाएगा।
उन्होंने बताया कि राज्यपाल कप्तान सिंह सौलंकी 21 मार्च को भगत सिंह, राजगुरु और सुखदेव के शहीदी दिवस पर 'भारत केसरी दंगल' का उद्घाटन करेंगे। इस अवसर पर खेल एवं युवा मामले मंत्री अनिल विज भी उपस्थित रहेंगे। (वार्ता)