मुक्केबाज विजेंदर डब्ल्यूबीओ रैंकिंग में छठे स्थान पर

गुरुवार, 25 जनवरी 2018 (20:42 IST)
नई दिल्ली। भारत के मुक्केबाजी स्टार विजेंदर सिंह सुपर मिडिलवेट वर्ग की ताजा जारी डब्ल्यूबीओ रैंकिंग में चार पायदान की छलांग से छठे स्थान पर पहुंच गए। विजेंदर ने पिछले महीने घाना के अर्नस्ट अमुजु के खिलाफ अपने डब्ल्यूबीओ एशिया पैसिफिक और ओरिएंटर सुपर मिडिलवेट बेल्ट का सफल बचाव किया था।


वह अब अप्रैल में रिंग में दिखाई देंगे। उनके राष्ट्रमंडल खिताब के लिए चुनौती पेश करने की उम्मीद है। डब्ल्यूबीओ सुपर मिडिलवेट रैंकिंग में अमेरिकी सुपर मिडिलवेट चैंपियन जेसे हार्ट शीर्ष पर हैं, जिनके बाद ब्रिटेन के कैलम स्मिथ मौजूद हैं।

वर्ष 2010 राष्ट्रमंडल खेलों के रजत पदकधारी स्मिथ ने 2015 से पिछले वर्ष तक यूरोपीय, ब्रिटिश और डब्ल्यूबीसी सिल्वर सुपर मिडिलवेट खिताब पर कब्जा बनाए रखा था। इनके बाद ब्रिटेन के रॉकी फील्डिंग चौथे स्थान पर हैं, जो मौजूदा ब्रिटिश और राष्टमंडल चैंपियन और पूर्व डब्ल्यूबीए इंटर-कांटिनेंटल सुपर मिडिलवेट चैंपियन हैं। वह पूर्व राष्ट्रमंडल और इंग्लिश सुपर मिडिलवेट चैंपियन भी हैं। (भाषा)

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी