इससे दोनों टीमों के खिलाड़ियों को परेशानी जरूर हुई, क्योंकि वे गुवाहाटी पहुंच गए थे और उन्हें कुछ घंटे में ही कोलकाता की फ्लाइट लेनी पड़ी। इंग्लैंड ने तीन ग्रुप मैच और प्री क्वार्टर फाइनल यहां खेला जिसके बाद क्वार्टर फाइनल खेलने मडगांव गई थी। क्वार्टर फाइनल में अमेरिका को 4-1 से हराने के बाद इंग्लैंड के हौसले बुलंद हैं। उसकी टीम में इंग्लिश प्रीमियर लीग क्लबों के कई युवा खिलाड़ी हैं। अभी तक उसने टूर्नामेंट में तीन ही गोल गंवाए हैं, लेकिन पोलिन्हो, लिंकन, एलेन और ब्रेनेर के सामने इस प्रदर्शन को बरकरार रख पाना मुश्किल होगा। (भाषा)