ब्राजील शानदार वापसी करके सेमीफाइनल में

सोमवार, 23 अक्टूबर 2017 (10:39 IST)
कोलकाता। ब्राजील ने मैच में अधिकतर समय पिछड़े रहने के बाद आखिर में दूसरे हॉफ में 6 मिनट के अंदर 2 गोल दागे और जर्मनी को 2-1 से हराकर फीफा अंडर-17 विश्व कप के सेमीफाइनल में जगह बनाई।
 
जर्मनी ने जॉन फिएटे आर्प के 21वें मिनट में पेनल्टी पर किए गए गोल से बढ़त बना ली थी। इसके बाद उसने अगले 50 मिनट तक अपनी यह बढ़त बरकरार रखी। ब्राजील की तरफ से वेवरसन ने 71वें मिनट में बराबरी का गोल दागा जबकि 77वें मिनट में पालिन्हो ने निर्णायक गोल किया। ब्राजील गुवाहाटी में 25 अक्टूबर को होने वाले पहले सेमीफाइनल इंग्लैंड से भिड़ेगा।
 
विवेकानंद युवा भारती क्रीड़ांगन में 66,613 दर्शकों के सामने ब्राजील ने अच्छी शुरुआत की। वह 6ठे मिनट में ही बढ़त बनाने के करीब पहुंच गया था। ब्रेनर को तब जर्मनी के बॉक्स के करीब गेंद मिली थी जिसे उन्होंने एलन को बढ़ाया लेकिन उनका शॉट पोस्ट से टकरा गया।
 
खेल आगे बढ़ने के साथ जर्मनी ने भी लय हासिल कर दी। उसे जॉन एबोह को ब्राजीली बॉक्स में गिराए जाने के कारण 21वें मिनट में पेनल्टी मिली जिसे कप्तान आर्प ने गोल में बदलने में कोई गलती नहीं की। यह टूर्नामेंट में उनका 5वां गोल था।
 
जर्मनी मध्यांतर तक 1-0 से आगे था लेकिन दक्षिण अमेरिकी टीम ने 6 मिनट के अंदर 2गोल दागकर मैच का पांसा पलट दिया। स्थानापन्न वेवरसन ने 71वें मिनट में करारे शॉट से बराबरी का गोल किया जबकि इसके 6 मिनट बाद पालिन्हो ने भी जर्मनी के गोल पर तीखा शॉट जमाया और स्टेडियम में मौजूद ब्राजील के समर्थकों को झूमने के लिए मजबूर किया। (भाषा)

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी