इटली, ऑस्ट्रेलिया और ब्राजील के एक बराबर 6-6 अंक रहे लेकिन बेहतर गोल औसत के आधार पर इटली को ग्रुप सी में पहला, ऑस्ट्रेलिया को दूसरा और ब्राजील को तीसरा स्थान मिला। तीनों ही टीमें अंतिम 16 में पहुंचने में कामयाब रहीं।
ब्राजील की महिला लीजेंड खिलाड़ी मार्टा ने विश्वकप में अपना 17वां गोल दागते हुए टीम को जीत दिलाई। छह बार वर्ल्ड प्लेयर ऑफ द इयर रह चुकीं मार्टा ने 74वें मिनट में पेनल्टी पर यह गोल दागा। इसके साथ ही वह पुरुष या महिला विश्व कप में शीर्ष स्कोरर बन गईं। उन्होंने पूर्व जर्मन पुरुष स्ट्राइकर मिरोस्लाव क्लोज के 16 गोलों के रिकॉर्ड को पीछे छोड़ दिया।