बर्नले ने स्टेडियम के ऊपर विमान से आपत्तिजनक बैनर लहराए जाने पर माफी मांगी

मंगलवार, 23 जून 2020 (18:23 IST)
बर्नले। बर्नले ने मैनचेस्टर सिटी के खिलाफ इंग्लिश प्रीमियर लीग मैच के दौरान इतिहाद स्टेडियम के ऊपर विमान से ‘वाइट लाइव्स मैटर बर्नले’ बैनर लहराए जाने पर माफी मांगी है और इसके लिए जिम्मेदार लोगों को आजीवन प्रतिबंधित करने की बात कही है। 
 
बर्नले ने कहा कि वे ‘आपमानजनक बैनर’ फहराने के लिए जिम्मेदार लोगों की हरकत की ‘कड़ी निंदा’ करता है और स्पष्ट करना चाहता है कि क्लब में उनका स्वागत नहीं है। 
 
सोमवार को मैच के मध्यांतर के दौरान क्लब ने बयान में कहा, ‘किसी भी तरह से यह बर्नले फुटबॉल क्लब की नीतियों का प्रतिनिधित्व नहीं करता और अधिकारियों के साथ मिलकर जिम्मेदार लोगों की पहचान करेंगे और आजीवन प्रतिबंध लगाएंगे।’ 
 
प्रीमियर लीग टीमों के सभी खिलाड़ी पिछले महीने अमेरिका में जॉर्ज फ्लॉयड की मौत के बाद दुनिया भर में लोकप्रिय हुए नस्लवाद विरोधी अभियान के अभियान के समर्थन में अपनी शर्ट के पीछे नामों की जगह ‘ब्लैक लाइव्स मैटर’ लिखकर खेल रहे हैं। (भाषा)

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी