चेन्नई ने दोनों गोल मैच के दूसरे हॉफ में किए। मैच के 71वें मिनट में स्पेन के मिडफिल्डर सैंड्रो ने फ्री-कीक को गोल में बदलकर टीम का खाता खोला। अंतिम सीटी बजने से कुछ समय पहले (91वें मिनट) स्थानापन्न खिलाड़ी विजय एन. के गोल से चेन्नई की बढ़त 2-0 की हो गई, जो खेल खत्म होने तक कायम रही।