फुटबॉल टूर्नामेंट में रीयाल मैड्रिड ने अलावेस को हराया
सोमवार, 4 फ़रवरी 2019 (14:18 IST)
मैड्रिड। करीम बेनजेमा और विनिसियस जूनियर के गोल की बदौलत रीयाल मैड्रिड ने रविवार को अलावेस को 3-0 से हराकर ला लीगा में बार्सीलोना और एटलेटिको मैड्रिड से अपने अंकों के अंतर को कम किया।
बेनजेमा, विनिसियस और गैरेथ बेल ने पहली बार एक साथ शुरुआत की और इनमें से दो खिलाड़ियों ने गोल दागे। मैड्रिड को वेलेंसिया के खिलाफ बार्सीलोना के ड्रॉ और एटलेटिको की रीयाल बेटिस के खिलाफ हार का भी फायदा मिला।
मैड्रिड की ओर से एक अन्य गोल स्थानापन्न खिलाड़ी मारियानो डियाज ने किया। इस जीत से रीयाल मैड्रिड के 22 मैचों में 42 अंक हो गए हैं और टीम तीसरे स्थान पर है। एटलेटिको मैड्रिड इतने ही मैचों में 44 अंक के साथ दूसरे जबकि बार्सीलोना 50 अंक के साथ शीर्ष पर है।