तीसरी वरीयता प्राप्त सिंधू ने महिला एकल के दूसरे दौर में थाईलैंड की बुसानन ओंगबामरंगफान से पहला गेम करीबी अंतर से गंवाने के बाद वापसी की तथा 21-23, 21-13, 21-18 से जीत दर्ज की।
निर्णायक गेम में दोनों खिलाड़ियों ने अपनी तरफ से कोई कसर नहीं छोड़ी लेकिन आखिर में श्रीकांत यह मुकाबला 21-12, 15-21, 24-22 से जीतने में सफल रहे। युगल और मिश्रित युगल में हालांकि भारतीय चुनौती समाप्त हो गई।
मिश्रित युगल में अश्विनी पोनप्पा और सात्विकसाइराज रंकीरेड्डी की जोड़ी को चीन के सिवेई झेंग और हुआंग याकियोंग की शीर्ष वरीयता प्राप्त जोड़ी से 14-21, 11-21 से हार का सामना करना पड़ा। सिक्की रेड्डी और प्रणव जेरी चोपड़ा भी डेनमार्क की क्रिस्टीना पेडरसन और मैथियास क्रिस्टियनसन से 16-21, 10-21 से हार गए।