चक दे गर्ल्स की कोच ने कहा, रांची में ओलंपिक का टिकट जरूर पाएंगे (Video)

WD Sports Desk

गुरुवार, 11 जनवरी 2024 (15:33 IST)
भारतीय महिला हॉकी टीम की मुख्य कोच यानेके शॉपमैन ने बृहस्पतिवार को स्वीकार किया कि उनकी टीम ने हांगझोउ एशियाई खेलों के जरिये पेरिस ओलंपिक के लिये क्वालीफाई करने का मौका गंवा दिया लेकिन अब उन्हें यकीन है कि शनिवार से शुरू हो रहे ओलंपिक क्वालीफायर के जरिये वह पेरिस का टिकट कटायेंगे।

पिछले साल हांगझोउ एशियाई खेलों के जरिये सीधे ओलंपिक के लिये क्वालीफाई करने से चूकी भारतीय टीम यहां क्वालीफाइंग टूर्नामेंट खेलेगी। यहां 13 से 19 जनवरी तक होने वाले क्वालीफायर में भाग ले रही आठ में से शीर्ष तीन टीमें पेरिस ओलंपिक खेलेंगी।शॉपमैन ने कहा ,‘‘ हम एशियाई खेलों में चूक गए लेकिन अतीत को भुलाकर यहां अच्छा खेलेंगे। हमें पहले से बेहतर खेलना होगा और ऐसा करने पर ओलंपिक के लिये क्वालीफाई कर सकते हैं।’’

भारत पूल बी में अमेरिका के खिलाफ शनिवार को अपने अभियान का आगाज करेगा। इसके बाद 14 जनवरी को न्यूजीलैंड और 16 जनवरी को इटली से खेलना है। नॉकआउट मैच 18 और 19 जनवरी को होंगे।कोच ने कहा ,‘‘ अमेरिका खतरनाक टीम है। हमने उनके खिलाफ खेला है हालांकि पिछला प्रदर्शन और रैंकिंग यहां मायने नहीं रखती। हमारी टीम अच्छी है और हम टूर्नामेंट के लिये तैयार हैं।’

EXCLUSIVE

"I was able to do it as a player; I can do it as a coach." Janneke Schopman, the Head Coach of the Indian Women's Hockey Team, sou nds confident as they embark on their quest for the #ParisOlympics in Ranchi.

The former Dutch player shares insights into their… pic.twitter.com/Thkbn7fK4j

— RevSportz (@RevSportz) January 10, 2024
कप्तान सविता पूनिया ने कहा कि उनकी टीम आक्रामक हॉकी खेलेगी।उन्होने कहा ,‘‘ हमारी ताकत आक्रामक हॉकी है हालांकि हम डिफेंस में भी अच्छे हैं। हम इन मैचों में आक्रामक खेल दिखायेंगे। हमारा फोकस दूसरी टीमों के बारे में सोचने की बजाय अपनी ताकत पर होगा।’’(भाषा)

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी