गोल्ड कोस्ट। 21वें राष्ट्रमंडल खेलों में आज भारत का कार्यक्रम इस प्रकार है :
लॉन बॉल-पुरुष एकल (सेक्शन-ए राउंड पांच) कृष्णा जाल्को, महिला पेयर्स- भारत बनाम दक्षिण अफ्रीका, महिला ट्रिपल्स भारत बनाम कनाडा, पुरुष फोर भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया।
स्क्वैश-पुरुष युगल पूल एफ विक्रम मल्होत्रा और रमित टंडन, महिला युगल पूल सी- जोशना चिनप्पा और दीपिका पल्लीकल।
टेबल टेनिस- महिला युगल राउंड-32, सुतिर्था मुखर्जी और पूजा सहस्त्रबुद्धे, पुरुष युगल अचंत शरत कमल और जी साथियान, पुरुष युगल हरमीत देसाई और सनिल शेट्टी, मिश्रित युगल राउंड-32 पूजा सहस्त्रबुद्धे और हरमीत देसाई, मिश्रित युगल राउंड-32 अचंत शरत और मौमा दास, मिश्रित युगल सनिल शेट्टी और मधुरिका पाटकर, एकल-राउंड-64 हरमीत देसाई, शरत कमल, साथियान, मधुरिका, मणिका बत्रा, मौमा दास।