राय की बढ़त इतनी अधिक थी कि आखिरी 2 प्रयास में 9-2 का स्कोर भी मायने नहीं रखा। क्वालीफाइंग में मिठारवाल ने 96, 96, 98, 99, 96, 99 स्कोर किया जबकि जीतू का स्कोर 98, 92, 94, 96, 95, 95 स्कोर किया। फाइनल में राय को रोकना मुश्किल था जिन्होंने 4 साल पहले ग्लास्गो में 50 मीटर एयर पिस्टल में स्वर्ण पदक जीता था। जीतू ने 2017 में आईएसएसएफ स्पर्धाओं में 4 स्वर्ण और 1 कांस्य पदक जीता था।