हालांकि वेलेंशिया के खिलाफ बार्सिलोना को काफी संघर्ष करना पड़ा। टीम में चोट के कारण गोंसालो गुएडेज, ज्यार्फी कोंडोगबिया और एजेकुएल गारे शामिल नहीं थे। मैच में हालांकि बार्सिलोना ने गेंद को लंबे समय तक अपने कब्जे में रखा लेकिन 67वें मिनट में जाकर लियोनल मैसी ने वेलेंशिया के डिफेंस को भेदा और इसके बाद सुआरेज ने टीम का पहला गोल दाग दिया, जो अंतत: विजई गोल साबित हुआ।