सेविले (स्पेन)। लियोनल मैसी और लुई सुआरेज के 2-2 गोल की मदद से बार्सिलोना ने दूसरे हॉफ में 5 गोल दागते हुए रीयाल बेटिस को 5-0 से हराकर स्पेनिश ला लीगा फुटबॉल टूर्नामेंट में अपनी बढ़त मजबूत कर ली। मैसी और सुआरेज के अलावा इवान राकिटिक ने भी 1 गोल दागा। राकिटिक ने मैच का पहला गोल 59वें मिनट में दागा जिसके बाद मैसी ने 64वें और 80वें जबकि सुआरेज ने 69वें और 89वें मिनट में गोल किए।