उनके जुवेंटस से जुड़ने के बाद ट्विटर जैसे वेइबो, सोशल मीडिया और मैसेजिंग एप वीचैट, वीडियो एप टिकटोक पर क्लब के 308000 फालोअर्स बढ गए हैं। क्लब ने बताया कि जुलाई से दिसंबर के बीच उसके फालोअर 70 प्रतिशत बढे। दूसरी ओर रीयाल मैड्रिड के 8000 फालोअर कम हो गए हैं।