रोनाल्डो के कारण चीन में लोकप्रियता में जुवेंटर ने रीयाल मैड्रिड को पछाड़ा

मंगलवार, 5 फ़रवरी 2019 (15:52 IST)
शंघाई। क्रिस्टियानो रोनाल्डो के रीयाल मैड्रिड को छोड़कर जुवेंटस से जुड़ने के बाद चीन में इस फुटबॉल क्लब की लोकप्रियता में जबर्दस्त इजाफा हुआ है।
 
 
रोनाल्डो ने सीरि ए के 22 मैचों में 17 गोल दागकर जुवेंटस को इतालवी लीग खिताब बरकरार रखने की दिशा में अग्रसर कर दिया है। पिछले साल 11 करोड़ यूरो के अनुबंध पर जुवेंटस से जुड़े रोनाल्डो के प्रशंसकों की चीन में कमीं नहीं है। 
 
उनके जुवेंटस से जुड़ने के बाद ट्विटर जैसे वेइबो, सोशल मीडिया और मैसेजिंग एप वीचैट, वीडियो एप टिकटोक पर क्लब के 308000 फालोअर्स बढ गए हैं। क्लब ने बताया कि जुलाई से दिसंबर के बीच उसके फालोअर 70 प्रतिशत बढे। दूसरी ओर रीयाल मैड्रिड के 8000 फालोअर कम हो गए हैं।

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी