क्रिस्टियानो रोनाल्डो कर घोटाले मामले में अदालत में होंगे पेश, लग सकता है तगड़ा जुर्माना

मंगलवार, 22 जनवरी 2019 (17:04 IST)
मैड्रिड। पुर्तगाल के दिग्गज फुटबॉलर क्रिस्टियानो रोनाल्डो मंगलवार को यहां कर घोटाले के मामले में अदालत में पेश होंगे, जहां स्पेन के कर अधिकारियों से समझौते के तहत उन पर 1.88 करोड़ यूरो (2.14 करोड़ डॉलर) का जुर्माना लग सकता है।


इस मामले में अभियोजन पक्ष ने रीयाल मैड्रिड के इस पूर्व खिलाड़ी को 23 महीने की जेल की सजा देने की मांग की है। रोनाल्डो अब रीयाल मैड्रिड को छोड़ इटली की टीम जुवेंट्स के साथ जुड़ गए हैं।

रोनाल्डो को अगर सजा मिलती भी है तो उन्हें जेल नहीं जाना होगा क्योंकि स्पेन की कानून में पहली बार अहिंसक अपराध करने वालों पर दो साल तक की जेल की सजा को आमतौर पर लागू नहीं किया जाता है।

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी