राष्ट्रमंडल खेल महासंघ के मुख्य कार्यकारी डेविड ग्रेवेमबर्ग ने कहा कि हम सावधानी से इस पर गौर कर रहे हैं। जिनके पास वीजा है, वे यहां रुकने के हकदार हैं लेकिन वीजा अवधि से ज्यादा रुकने का मसला होने पर कदम उठाना होगा या अगर किसी ने राजकीय संरक्षण के लिए आवेदन तो नहीं किया है।