डेविस कप और फेड कप फाइनल्स 2021 तक टले

शनिवार, 27 जून 2020 (17:14 IST)
लंदन। वैश्विक महामारी कोरोनावायरस (कोविड-19) के कारण टेनिस के प्रतिष्ठित टूर्नामेंट डेविस कप और फेड कप फाइनल्स को अगले वर्ष 2021 तक टाल दिया गया है। 
 
अंतरराष्ट्रीय टेनिस महासंघ (आईटीएफ) ने शुक्रवार को यह घोषणा की। आईटीएफ के मुताबिक इन दोनों टूर्नामेंटों को एक वर्ष के लिए टालने का फैसला किया गया है और अब यह टूर्नामेंट 2021 में अपनी तय तारीखों पर ही आयोजित किए जाएंगे। 
 
आईटीएफ ने कहा कि डेविस कप मैड्रिड में ही रहेगा और फाइनल्स 2021 में 22 नवंबर को शुरू होगा जबकि फेड कप बुडापेस्ट में ही 13-18 अप्रैल के बीच होगा। इस वर्ष टूर्नामेंट के लिए क्वालीफाई करने वाली टीमें अपने स्थान पर बरकरार रहेंगी और 2021 में टूर्नामेंट में हिस्सा लेंगी। (भाषा)

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी