India vs Sweden Davis Cup : भारत डेविस कप विश्व ग्रुप एक के मुकाबले में सितंबर में मेजबान स्वीडन (Sweden) का सामना करेगा। भारतीय डेविस कप टीम ने पिछले सप्ताह इस्लामाबाद में विश्व ग्रुप एक प्लेऑफ में पाकिस्तान को 4-0 से करारी शिकस्त दी थी जबकि स्वीडन क्वालीफायर के पहले दौर में ब्राजील से 1-3 से हार गया था।
स्वीडन के पास बेहद प्रतिभाशाली एलियास यमेर (Elias Ymer) हैं, जो विश्व रैंकिंग में 160वें स्थान पर हैं। भारत के पास उनसे अधिक रैंकिंग वाले खिलाड़ी Sumit Nagal (121) हैं और यदि वह खेलने के लिए उपलब्ध रहते हैं, तो यह दिलचस्प मुकाबला होगा।
राजपाल ने पीटीआई से कहा,विदेश में होने वाले मुकाबले कड़े होते हैं क्योंकि मैच किस तरह की सतह पर खेले जाएंगे इसका चयन मेजबान टीम करती है। यह इस पर निर्भर करेगा कि वह किस तरह की सतह का चयन करते हैं। हमें मुश्किल टीम का सामना करना पड़ सकता था और इसलिए हमें इस ड्रॉ का पूरा फायदा उठाना होगा। (भाषा)