विश्व कप के दौरान भारत आएंगे मैराडोना

शनिवार, 30 सितम्बर 2017 (18:18 IST)
कोलकाता। अर्जेंटीना के महान फुटबॉलर डिएगो मैराडोना का कोलकाता दौरा तीसरी बार टल गया और अब वे फीफा अंडर-17 विश्व कप के दौरान 8 अक्टूबर को यहां आएंगे।
 
अगर उनका दौरा होता है तो यह कोलकाता में फीफा विश्व कप की शुरुआत से टकराएगा, इसी दिन शहर में विश्व कप के दो मैच खेले जाने हैं। पहले मैच में चिली और इंग्लैंड की टीमें भिड़ेंगी, दूसरा मैच इराक और मैक्सिको के बीच है।
 
मैराडोना को पहले 3 अक्‍टूबर को कोलकाता में एक फुटबॉल कॉनक्लेव का उद्घाटन करना था उसके बाद उन्हें 5 अक्टूबर को 'मैच ऑफ यूनिटी' में भाग लेना था जिसमें क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली के अलावा कई अन्य सितारे भाग लेने वाले थे। आयोजकों ने बताया कि ‘फुटबॉल से जुड़ी किसी व्यस्तता के अचानक आने के कारण’ अब वह 8 को यहां आएंगे और 10 अक्टूबर तक कोलकाता में रहकर अपनी प्रतिबद्धताओं को पूरा करेंगे।
 
मैराडोना ने अपने फेसबुक पेज पर स्पेनिश में लिखा, मैं अधिकारियों और उन सब को को धन्यवाद देना चाहता हूं जिनकी वजह से उनके प्रिय देश में मेरा दौरा संभव हो रहा है। जल्द मिलते हैं कोलकाता, आपको छुट्टियों की शुभकामनाएं। मैराडोना का यह दौरा पहले 19 सितंबर को प्रस्तावित था जो टलकर दो अक्‍टूबर को हुआ था। (भाषा) 

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी