अगर उनका दौरा होता है तो यह कोलकाता में फीफा विश्व कप की शुरुआत से टकराएगा और इसी दिन शहर में विश्व कप के 2 मैच खेले जाने हैं। पहले मैच में चिली और इंग्लैंड की टीमें भिड़ेंगी, दूसरा मैच इराक और मैक्सिको के बीच है।
मेराडोना ने अपने फेसबुक पेज पर स्पेनिश में लिखा- 'मैं अधिकारियों और उन सबको को धन्यवाद देना चाहता हूं जिनकी वजह से उनके प्रिय देश में मेरा दौरा संभव हो रहा है। जल्द मिलते है कोलकाता, आपको छुट्टियों की शुभकामनाएं।' मेराडोना का यह दौरा पहले 19 सितंबर को प्रस्तावित था, जो टलकर 2 अक्टूबर को हुआ था। (भाषा)