सिटसिपास को हराकर जोकोविच फ्रेंच ओपन फाइनल में, अब मुकाबला होगा नडाल से

शनिवार, 10 अक्टूबर 2020 (15:22 IST)
पेरिस। दुनिया के नंबर 1 खिलाड़ी नोवाक जोकोविच ने 2 घंटे से भी अधिक चले 5 सेटों के मैराथन मुकाबले में स्टेफानोस सिटसिपास को हराकर फ्रेंच ओपन फाइनल में जगह बना ली, जहां उनका सामना लाल बजरी के बादशाह रफेल नडाल से होगा।
 
जोकोविच ने यूनान के सिटसिपास को 6-3, 6-2, 5-7, 4-6, 6-1 से हराकर 5वीं बार रोलां गैरो पर फाइनल में प्रवेश किया। जीत के बाद उन्होंने कहा कि मैं शांत बना रहा लेकिन भीतर से काफी उथल-पुथल थी। 18 बार के ग्रैंडस्लैम चैंपियन जोकोविच का नडाल से यह 56वां मैच होगा जिसमें से 29 मैच जोकोविच ने जीते हैं। ग्रैंडस्लैम में दोनों के बीच हुए 15 मुकाबलों में से नडाल के नाम 9 जीत रही जबकि फ्रेंच ओपन में दोनों का सामना 7 बार हुआ है और 6 बार नडाल विजयी रहे।
ALSO READ: French Open 2020 : दर्द से परेशान नोवाक जोकोविच 4 सेटों में मैच जीतकर 10वीं बार सेमीफाइनल में
नडाल ने 12वीं वरीयता प्राप्त डिएगो श्वार्त्जमैन को 6-3, 6-3, 7-6 से हराया। अब उनके पास रोजर फेडरर के 20 ग्रैंडस्लैम के रिकॉर्ड की बराबरी करने का मौका है। उन्होंने कहा कि लोग इसके बारे में बात करते हैं लेकिन मेरा फोकस इस समय साल के सबसे अहम टूर्नामेंट को जीतने पर है। यही मेरी प्रेरणा है।
 
नडाल को तीसरे सेट में थोड़ी परेशानी हुई जबकि जोकोविच ने 2 सेट गंवाए। सिटसिपास ने पहले 2 सेट गंवाने के बाद तीसरे में जोकोविच की गलती का फायदा उठाकर वापसी की और अगले 2 मैच जीतकर मैच को 5वें सेट तक खींचा। (भाषा)

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी