तीसरी सीड फ़्रांस के गाएल मोंफिल्स क्वालीफायर यासुताका उचियामा को 66 मिनट में 6-1, 6-2 से हराकर अंतिम 8 में पहुंच गए हैं। मोंफिल्स का अगला मुकाबला हमवतन रिचर्ड गास्के से होगा जिन्होंने 8वीं सीड खिलाड़ी फ़्रांस के बेनॉयट पेयरे को एक घंटे 21 मिनट में 6-4, 6-4 से हराया।