विताली ने आर-स्पोर्ट संवाद एजेंसी से कहा कि सोमवार को जारी रिपोर्ट में नाम आने के बाद उनकी सलाहकार नतालया झेलानोवा, वरिष्ठ खेल अधिकारियों अवाक अबालयन और इरीना रोडियोनोवा और मास्को डोपिंगरोधी प्रयोगशाला के उप प्रमुख युरी चिझोव को अस्थाई तौर पर निलंबित कर दिया गया है।