नीरज से गले मिलने के लिए बेताब यूरोप की लड़कियां, नंबर मांगने पर ऐसा रहा चोपड़ा का रिएक्शन [Video]

WD Sports Desk

मंगलवार, 17 सितम्बर 2024 (13:18 IST)
(Screengrab/X)

Neeraj Chopra Viral Video Europe : भारत के भाला फेंक स्टार नीरज चोपड़ा का सफर वाकई प्रेरणादायक रहा है। हरियाणा के एक छोटे से गांव से निकल कर वे अंतरराष्ट्रीय खेल आइकन बन गए हैं और बड़े स्टेजों पर भारत का नाम रोशन करते हैं। नीरज अपने विनम्र और सहज स्वभाव के लिए भी जाने जाते हैं। पेरिस ओलंपिक में भारत के लिए सिल्वर मैडल लाने के बाद सेल्स में हाल ही उन्होंने डायमंड लीग (Diamond League) में कारनामा दोहराया।

पुरुषों के फाइनल में फ्रैक्चर वाले हाथ के साथ वे दूसरे स्थान पर रहे, यह मुकाबला बेहद करीब था जिसमें नीरज और ग्रेनाडा के एंडरसन पीटर्स (Anderson Peters) के बीच केवल एक सेंटीमीटर का अंतर था, जिन्होंने स्वर्ण पदक जीता।

ALSO READ: 1 सेंटीमीटर से Diamond League का खिताब चूके नीरज चोपड़ा (Video)

फिलहाल उनका एक वीडियो काफी वायरल हो रहा है जहां यूरोप की लड़कियां उनके साथ फोटो खिंचवाने और सेल्फी लेने के लिए काफी उत्सुक दिखाई दे रहीं हैं, वे नीरज को देखने के बाद अपना एक्साइटमेंट छुपा नहीं पा रहीं। वहीं वीडियो में यह भी देखा गया कि एक लड़की नीरज से उनका नंबर मांग रहीं हैं लेकिन नीरज बड़े ही विनम्र तरीके से उन्हें मना कर देतें हैं। X (पूर्व Twitter) पर यह वीडियो वायरल हो रहा है, जिसे भारतीय फैन्स काफी पसंद कर रहे हैं।  

हालांकि फुटेज का सटीक समय और स्थान अज्ञात है, लेकिन मानना है कि यह ब्रुसेल्स (Brussels), बेल्जियम में डायमंड लीग फाइनल के बाद रिकॉर्ड किया गया था।
 
 
फ्रैक्चर हाथ के साथ फाइनल में लिया था भाग 
 
स्टार भाला फेंक खिलाड़ी नीरज चोपड़ा ने अपने पेरिस ओलंपिक के कारनामों को बेल्जियम के ब्रुसेल्स में हाल ही में संपन्न डायमंड लीग में दोहराया, पुरुषों के फाइनल में फ्रैक्चर वाले हाथ के साथ दूसरे स्थान पर रहने के बाद!
 
प्रतियोगिता बेहद करीबी थी, जिसमें हरियाणा के एथलीट और दो बार के विश्व चैंपियन ग्रेनाडा के एंडरसन पीटर्स के बीच केवल एक सेंटीमीटर का अंतर था, जिन्होंने स्वर्ण पदक जीता।


ALSO READ: बाएं हाथ में फ्रैक्चर होने के बाद भी 87.86 मीटर दूर फेंक दिया नीरज चोपड़ा ने भाला


ALSO READ: क्या सच में तेजस्वी यादव की कप्तानी में खेलें हैं विराट कोहली? जानें कैसा रहा क्रिकेटिंग करियर

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी