फीफा विश्व कप : गिनी के खिलाफ खाता खोलने उतरेगा कोस्टारिका

सोमवार, 9 अक्टूबर 2017 (19:05 IST)
मडगांव। कोस्टारिका की टीम पहले मैच में मिली हार को पीछे छोड़ते हुए मंगलवार को यहां फीफा अंडर-17 विश्व कप के ग्रुप 'सी' मैच में सकारात्मक नतीजा हासिल करने की उम्मीद के साथ उतरेगी। कोस्टारिका को टूर्नामेंट के अपने पहले मैच में जर्मनी के खिलाफ शिकस्त का सामना करना पड़ा था।
 
कोस्टारिका ने जर्मनी के खिलाफ प्रभावी प्रदर्शन किया था लेकिन अंतिम लम्हों में स्थानापन्न खिलाड़ी नोह अवुकु के गोल के कारण टीम को जर्मनी के खिलाफ शिकस्त का सामना करना पड़ा।
 
टीम के कोच ब्रेनसे कमाचो ने कहा कि अब हमारे पास कोई विकल्प नहीं है, नॉकआउट चरण की दौड़ में बने रहने के लिए हमें मंगलवार को गिनी के खिलाफ जीतना ही होगा। अफ्रीकी खिलाड़ी शारीरिक रूप से मजबूत होते हैं और हमें अपने कौशल से उन्हें पछाड़ना होगा जिसके लिए हम जाने जाते हैं। लड़कों को पता है कि उनसे क्या अपेक्षाएं हैं और हम उम्मीद करते हैं कि वे अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करेंगे और मंगलवार को जीत दर्ज करेंगे। 
 
गिनी की टीम अपने मुख्य डिफेंडर चेरिफ कमारा के बिना उतरेगी जिन्हें पिछले मैच में लाल कार्ड दिखाया गया था। टीम भी जीत के साथ अपनी उम्मीदें जीवंत रखना चाहेगी। गिनी को अपने पहले मैच में ईरान के खिलाफ 1-3 से हार का सामना करना पड़ा था। (भाषा)

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी