रामजी श्रीनिवासन बने रेसरों के 'फिटनेस गुरु'

शनिवार, 8 अगस्त 2015 (17:18 IST)
कोयंबटूर। क्रिकेट के भगवान सचिन तेंदुलकर को कंधे की चोट से उबारने वाले और विश्वकप विजेता टीम इंडिया के क्रिकेटरों की फिटनेस सुधारने वाले मशहूर फिटनेस ट्रेनर रामजी श्रीनिवासन अब देश के रेसरों को अंतरराष्ट्रीय स्तर तक पहुंचाने के लिए फिट बना रहे हैं।
 
2011 की विश्वकप विजेता भारतीय टीम के साथ पांच साल तक फिटनेस ट्रेनर रहे रामजी अब जेके टायर रेसिंग चैंपियनशिप में फिटनेस ट्रेनर के तौर पर जुड़ गए  हैं। रामजी को रेसरों की फिटनेस अंतरराष्ट्रीय स्तर तक ले जाने के लिए  रेसरों के साथ जोड़ा गया है। रामजी ने चैंपियनशिप के शनिवार से शुरू हुए पहले राउंड से पूर्व तीन दिन का ट्रेनिंग शिविर किया था जिसमें रेसरों की फिटनेस को सुधारने पर पूरा जोर दिया गया था।
 
रामजी ने रेसरों को फिट बनाने को लेकर यहां कहा, मैंने पांच साल तक टीम इंडिया के साथ काम किया है। इस दौरान टीम ने विश्वकप और चैंपियंस ट्रॉफी जीती। मेरी नजर में चैंपियस ट्रॉफी की भारतीय टीम सबसे फिट थी और क्रिकेटरों की फिटनेस के पीछे सबसे बड़ा राज ‘नो शुगर’ थी। जो काम मैंने भारतीय क्रिकेटरों के साथ किया था वही काम मैं अब रेसरों के साथ करने की कोशिश कर रहा हूं।
 
रामजी से मिले फिटनेस मंत्र की सराहना करते हुए  जेकेएफबी 02 वर्ग की पहली रेस के विजेता कर्नाटक के अखिल रवीन्द्र ने कहा, पिछले तीन दिनों से हमारा उनके साथ काफी बढ़िया सत्र रहा। उन्होंने ध्यान के साथ-साथ सांस पर नियंत्रण रखना भी हमें सिखाया। वे मोटर स्पोर्ट्स की बारीकियों और इसकी फिटनेस जरूरत के बारे में काफी अच्छी जानकारी रखते हैं। उन्‍होंने हम रेसरों में काफी बढ़ा अंतर पैदा किया है। (वार्ता)

वेबदुनिया पर पढ़ें