श्रीमती चंद्रा पूर्व पुलिस महानिदेशक यतीश चंद्रा की धर्मपत्नी एवं पत्रकार गौरव चंद्रा की माताजी हैं। उनकी अंतिम यात्रा दिनांक कल सुबह 11 बजे निज निवास रघुनाथ नगर गुलमोहर से भदभदा विश्राम घाट के लिए प्रस्थान करेगी। वह वर्ष 1956 से 1966 तक भारतीय हॉकी महिला टीम के लिए खेली और इस दौरान 1963 से 1966 तक वह टीम की कप्तान भी रहीं।