चारों बार खिलाड़ी मेहमान टीम के थे जिनमें तीन कोसोवो के थे। पिछले सप्ताह कोसोवो के चैंपियन ड्रिटा ने एक मैच गंवा भी दिया। सान मारिनो क्लब ट्रे पेन्ने ने कहा कि उसकी विरोधी टीम कोसोवो के जिलानी क्लब का एक सदस्य पॉजिटिव पाया गया है जिसे होटल में क्वारंटाइन में रखा गया है।