उन्होंने लिखा, कभी ना रुकने वाले कीमो के तीन साल और वो हमारा हौसला बढ़ाती रहीं। कमरे में सबसे अधिक ऊर्जा का केंद्र बिंदु। ऐसी ख़ूबसूरती, जिसे किसी प्रकार के परिभाषा की जरूरत नहीं। वो अलग ही दिखती थीं। सबकी प्यारी। किसी फैन की तरह उन्हें देख मुस्कुराते थे। एक टीचर, प्रिंसिपल, सहयोगी, दोस्त और आध्यात्मिक तरक्की करतीं एक इंसान के रूप में कई लोगों को प्रेरित किया। लिखने को बहुत है। करोड़ों बातें। उन्होंने जीवन में मुझे हर चीज़ से वाकिफ करवाया। मेरी ताकत। मेरी ऊर्जा का केंद्र।