पेरिस। विश्व के नंबर एक खिलाड़ी और टॉप सीड सर्बिया के नोवाक जोकोविच ने अपना विजय अभियान आगे बढ़ाते हुए पांचवीं सीड जर्मनी के एलेक्जेंडर ज्वेरेव को गुरुवार को लगातार सेटों में 7-5, 6-2, 6-2 से हराकर वर्ष के दूसरे ग्रैंड स्लैम फ्रेंच ओपन के पुरुष वर्ग के सेमीफाइनल में जगह बना ली।
एक अन्य क्वार्टर फाइनल में गत उपविजेता ऑस्ट्रिया के डोमिनिक थिएम ने निर्मम प्रदर्शन करते हुए रूस के करेन खाचानोव को लगातार सेटों में 6-2, 6-4, 6-2 से हराकर लगातार चौथे वर्ष सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया।
पुरुष वर्ग का अन्य सेमीफाइनल क्ले कोर्ट किंग और 11 बार के फ्रेंच ओपन चैंपियन स्पेन के राफेल नडाल और 20 ग्रैंड स्लैम खिताबों के बादशाह स्विट्जरलैंड के रोजर फेडरर के बीच खेला जाएगा। फ्रेंच ओपन में नडाल और फेडरर का 8 साल बाद मुकाबला होगा। दोनों फ्रेंच ओपन में आखिरी बार 2011 के फाइनल में भिड़े थे और तब नडाल ने जीत हासिल की थी।