इस तरह से इसमें 1 लाख यूरो की बढ़ोतरी की जाएगी। रोलां गैरां के निदेशक गाई फोर्गेट ने कहा कि कुल पुरस्कार राशि में 39.197 मिलियन यूरो (लगभग 4 करोड़ 80 लाख डॉलर) की बढ़ोतरी की जाएगी। यह पिछले साल की तुलना में 30 लाख यूरो अधिक है। इस साल यह टूर्नामेंट 27 मई से 10 जून के बीच खेला जाएगा। (भाषा)