फिर ब्रायोनी स्मिथ (38 गेंद में 50 रन), तमसिन ब्यूमोंट (41 गेंद में नाबाद 57 रन) और कप्तान हीथर नाइट (24 गेंद में 52 रन) के अर्धशतकों की बदौलत अच्छा स्कोर खड़ा किया। इंग्लैंड की बल्लेबाजों ने भारत ए के कमजोर गेंदबाजी आक्रमण को धो दिया।
एस मेघना (8), वनीता वीआर (23), एचबी देओल (5), तरन्नुम पठान (शून्य), शेरॉल रोजारियो (10), राधा यादव (17), अरुंधती रेड्डी (9), आर कल्पना (7) और शांति कुमारी (4) सस्ते में पैवेलियन लौट गईं। मेहमानों के लिए मध्यम गति की गेंदबाज अन्या श्रबसोल, नताशा फरांट और नटाली स्किवर ने दो-दो विकेट हासिल किए। दूसरा अभ्यास मैच कल खेला जाएगा। (भाषा)