दिलचस्प बात है कि रोहित कुमार की अगुवाई वाली बेंगलुरु बुल्स ने पहले क्वालीफायर में गुजरात को 12 अंकों से पराजित किया था और सीधे फाइनल में जगह सुनिश्चित की थी, वहीं दूसरी ओर सुनील कुमार की अगुवाई वाली गुजरात ने गुरुवार को दूसरे क्वालीफायर में यूपी योद्धा को शिकस्त देकर फाइनल में प्रवेश किया। फाइनल में पहुंचने वाली दोनों टीमें एक-दूसरे से 3 बार भिड़ चुकी हैं जिसमें से दोनों ने 1-1 मैच जीता जबकि 1 मुकाबला टाई रहा था।
गुजरात की निगाहें अपने स्टार रेडर सचिन तंवर पर लगी होंगी, जो उनके अभियान में अभी तक निरंतर शानदार प्रदर्शन करते आए हैं। उन्हें अन्य रेडर मुख्यत: के. प्रपंजन के सहयोग की जरूरत होगी लेकिन बेंगलुरु जैसी मजबूत टीम पर रेड लगाने के लिए गुजरात को पूरे 40 मिनट तक बेहतरीन प्रदर्शन दिखाना होगा, वहीं बेंगलुरु बुल्स का मनोबल इस बात से बढ़ा होगा कि उसने पिछले सोमवार को गुजरात पर जीत दर्ज की थी। उसके लिए पवन कुमार सहरावत (260 अंक) और कप्तान रोहित कुमार (170 अंक) काफी अहम खिलाड़ी होंगे। (भाषा)