13 साल की भारतीय मूल की लड़की ने अमेरिका की 'स्क्रिप्स नेशनल स्पेलिंगबी’ प्रतियोगिता जीती (Video)

शुक्रवार, 3 जून 2022 (13:34 IST)
ओक्सन हिल:हरिणी लोगान को पहले ‘स्क्रिप्स नेशनल स्पेलिंगबी’ से बाहर कर दिया गया था, लेकिन बाद में उन्हें इस प्रतियोगिता में दोबारा शामिल कर लिया गया। दरअसल, विक्रम राजू के खिलाफ जबरदस्त टक्कर में वह चार शब्दों से चूक गई थीं, जिसमें एक शब्द ऐसा भी था, जो उन्हें खिताब दिला सकता था।

हालांकि, ‘स्क्रिप्स नेशनल स्पेलिंगबी’ प्रतियोगिता के सांसें थमा देने वाले पहले ‘टाईब्रेकर’ मुकाबले में हरिणी ने आखिरकार यह खिताब हासिल कर लिया।

Wow! Watch 14-year-old Indian-American Harini Logan, 2022 Scripps National Spelling Bee champion:

Spelled random 21 words correctly during a 90-second tie-breaker spell-off.pic.twitter.com/yWYnoD9YcH

— John Reddy (@JohnReddyK) June 3, 2022
आठवीं कक्षा की छात्रा हैं हरिणी

टेक्सास की कक्षा आठ की छात्रा हरिणी (13) ने 90 सेकंड के ‘स्पेल-ऑफ’ के दौरान 21 शब्दों की स्पेलिंग व अर्थ सही-सही बताया और विक्रम राजू को छह अंक से हराया। हरिणी स्पेलिंगबी प्रतियोगिता में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले प्रतियोभागियों में से एक हैं और अपनी शिष्टता व सकारात्मकता के कारण वह आयोजन स्थल पर मौजूद सभी लोगों की पसंदीदा बनकर उभरीं। उन्होंने 50,000 डॉलर से अधिक नकद और पुरस्कार जीता है।

Our 2022 Scripps National Spelling Bee Champion #Speller231 Harini Logan draws inspiration from VP @KamalaHarris. After tonight, Harini is inspiring a new generation of spellers everywhere. She says it takes a village to build up a speller. Hers is happy tonight.  #spellingbee pic.twitter.com/m3RNiM2qvl

— Scripps National Spelling Bee (@ScrippsBee) June 3, 2022
हरिणी ने बेहद तेजी से जवाब दिया और पूरे समय खिताबी दौड़ में बनी रहीं। अंत में निर्णायक मंडल ने हरिणी और विक्रम के अंकों का अंतिम मिलान करने के बाद उनकी जीत की पुष्टि की।(एपी)

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी