उससे बहुत बदबू आ रही है, टेनिस खिलाड़ी हैरियट डार्ट ने अपने प्रतिद्वंद्वी को डिओडोरेंट लगाने कहा, हारी गेम

WD Sports Desk

बुधवार, 16 अप्रैल 2025 (15:30 IST)
ब्रिटिश टेनिस खिलाड़ी हैरियट डार्ट (Harriet Dart) ने चेयर अंपायर से अपनी प्रतिद्वंद्वी को डिओडोरेंट (Deodrant) लगाने के लिए कहने के बाद माफी मांगी है। फ्रेंच ओपन (French Open) की तैयारी की सिलसिले में महत्वपूर्ण क्लेकोर्ट टूर्नामेंट रूएन ओपन के पहले दौर में डार्ट फ्रांसीसी खिलाड़ी लोइस बोइसन (Lois Boisson) से 6-0, 6-3 से हार गई। इस मैच के दौरान छोर बदलते समय डार्ट ने चेयर अंपायर से कहा, ‘‘क्या आप उसे (बोइसन) को डिओडोरेंट लगाने के लिए कह सकते हैं, क्योंकि उससे बहुत बदबू आ रही है।’’

उनकी यह बात माइक्रोफोन ने पकड़ ली और उसकी फुटेज सोशल मीडिया पर वायरल हो गई। इसके बाद डार्ट ने इंस्टाग्राम पर माफी मांगी।
 
उन्होंने कहा, ‘‘यह झल्लाहट में की गई तात्कालिक टिप्पणी थी जिसका मुझे वास्तव में खेद है। मेरे मन में लोइस के लिए बहुत सम्मान है और उसने आज जिस तरह का खेल दिखाया उससे मैं निश्चित रूप से सीख लूंगी।’’  

All WTA players before they play a tennis match with Harriet Dart from now on ....... pic.twitter.com/AAjaUuQBa0

— Chris Goldsmith (@TheTennisTalker) April 15, 2025

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी