गोवा के लिए शनिवार को खेले गए इस मैच का पहला गोल 12वें मिनट में इदु बेदिया ने किया जबकि दूसरा गोल 53वें मिनट में फेरान कोरोमिनास ने किया। तीसरा गोल मोर्तादा फाल ने 80वें मिनट में किया। इस गोल में कोरोमिनास ने उनकी मदद की। चेन्नई के लिए मैच का एकमात्र गोल दूसरे हॉफ के इंजरी टाइम में एली सेबिया ने किया।