आईएसएल में फाइनल का टिकट कटाने उतरेंगे गोवा और चेन्नई
सोमवार, 12 मार्च 2018 (20:03 IST)
चेन्नई। चेन्नयन एफसी और एफसी गोवा के बीच बढ़ती प्रतिद्वंद्विता का एक नया अध्याय मंगलवार को लिखा जाएगा, जब दोनों टीमें जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम में हीरो इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) के चौथे सीजन के दूसरे सेमीफाइनल के दूसरे चरण के मुकाबले में आमने-सामने होंगी।
इस मुकाबले को जीतने वाली टीम फाइनल में पहुंचेगी जहां उसका मुकाबला बेंगलुरु एफसी से होगा जिसने कप्तान सुनील छेत्री की हैट्रिक के दम पर एफसी पुणे सिटी को 3-1 से मात देकर फाइनल में जगह बना ली है। आईएसएल के दूसरे सीजन के फाइनल में गोवा और चेन्नई का सामना हुआ था और तभी से इन दो टीमों के बीच की भिड़ंत हर समय खास होती चली गई।
चेन्नई की टीम ने फाइनल में गोवा को हराकर पहली बार यह खिताब जीता था और अब एक बार फिर उसके सामने गोवा की टीम है, जिसे हराकर वह दूसरी बार फाइनल में पहुंचना चाहेगी। दोनों टीमों के बीच गोवा में खेला गया पहले चरण का मुकाबला 1-1 की बराबरी पर छूटा था और चेन्नई की अवे गोल करने के कारण बढ़े हुए मनोबल के साथ गोवा का सामना करेगी।
चेन्नई के कोच जॉन ग्रेगरी ने इस अहम मैच की पूर्वसंध्या पर आयोजित संवाददाता सम्मेलन में कहा, उस मैच का परिणाम हमारे पक्ष में जाना चाहिए था। वह काफी कठिनाई से हासिल ड्रॉ था। अवे गोल की बहुत कम अहमियत होती है। यह ऐसी चीज नहीं, जिसके बारे में सोचते हुए मैं अपना समय बर्बाद करूं। अगर हम क्लीन शीट कायम रखने में सफल रहे तो हम फाइनल में पहुंच जाएंगे लेकिन अगर वे गोल करने में सफल रहे तो सबकुछ बदल जाएगा। कई तरह की सम्भावनाएं हैं।
चेन्नई के कोच ने यह साफ किया कि उनकी टीम का लक्ष्य क्लीन शीट बनाए रखना होगा लेकिन अगर गोवा ने गोल कर दिया तो फिर उनकी टीम प्लान-बी पर काम करेगी। ग्रेगरी ने कहा, हमने आपस में कुछ मैच खेले हैं और हम जानते हैं कि गोवा की टीम कितनी खतरनाक हो सकती है। अगर हम क्लीन शीट कायम रखने में सफल रहे तो फिर हम आगे चले जाएंगे। यह हमारी प्राथमिकता होगी लेकिन हम उन सारी चीजों के लिए भी तैयार हैं, जो हमारे रास्ते में आने वाली हैं। यह निश्चित तौर पर पेनल्टी शूटआउट है।
एफसी गोवा हर किसी की पसंदीदा नहीं है। इसका कारण यह है कि चेन्नई का डिफेंस काफी अच्छा है। चेन्नई ही एकमात्र ऐसी टीम है, जिसके चार डिफेंडरों में तीन विदेशी हैं। इस टीम ने गोवा के फेरान कोरोमिनास और मैनुएल लेंजारोते की जोड़ी को अब तक बखूबी रोके रखा है। लेंजारोते को कई खिलाड़ी घेरे रहे थे, इसके बावजूद वह चेन्नई के खिलाफ पहले चरण में गोल करने में सफल रहे थे।
गोवा की टीम ने जब लीग स्तर पर चेन्नई का दौरा किया था तब उसने शुरुआती 45 मिनट में ही तीन गोल कर दिए थे। इसे देखते हुए गोवा के आगे जाने की संभावना बनती है। गोवा के कोच सर्गियो लोबेरा ने कहा, हम जानते हैं कि हमारा सामने एक कठिन टीम से होने जा रहा है। जब हम लीग स्तर पर इस टीम के खिलाफ खेले थे, तब यह अलग थी। हम आने वाली चुनौती के लिए तैयार हैं और यह मानकर चल रहे हैं कि हमारा सामने एक बेहद मजबूत टीम से होने जा रहा है।
गोवा को निलम्बन के बाद वापसी कर रहे गोलकीपर नवीन कुमार के आने से मजबूती मिलेगी। जमशेदपुर एफसी के खिलाफ उन्हें रेड कार्ड मिला था और उससे पहले तीन मैचों में उन्होंने कई शानदार बचाव किए थे। उसी मैच में मिडफील्डर हुगो बोउमोस चोटिल हो गए थे लेकिन अब वह लौट आए हैं।
लोबेरा ने दोनों खिलाड़ियो की वापसी की पुष्टि की। कोच ने कहा, हम जीत के लिए खेलेंगे और वैसे ही खेलेंगे, जैसे अब तक खेलते आए हैं। हमारी शैली वैसी ही होगी, जैसी जमशेदपुर के खिलाफ थी। हमें सिर्फ ड्रॉ की जरूरत थी लेकिन हमने जीत के साथ आगे का सफर शुरू किया। (वार्ता)