विवेकानंद युवा भारती क्रीड़ांगन में शनिवार को खेले गए इस मैच का एकमात्र गोल 82वें मिनट में हुआ। इस जीत के साथ एटीके ने न सिर्फ पुणे के खिलाफ अपना हार-जीत का रिकॉर्ड बेहतर किया बल्कि एक स्थान के फायदे के साथ 10 टीमों की तालिका में 7वें से 6ठे स्थान पर पहुंच गई। पुणे की टीम सीजन की 5वीं हार के बाद 10वें स्थान पर ही बनी हुई है। पुणे का अब तक जीत का खाता नहीं खुल सका है।
मैच में मेजबान टीम ने मार्सेलिन्हो जैसे स्टार की गैरमौजूदगी का फायदा उठाते हुए पुणे के गोलपोस्ट पर कई बार हमले किए लेकिन उसे सफलता नहीं मिली। पुणे को निश्चित तौर पर अपने सबसे बड़े स्टार मार्सेलिन्हो की कमी खली, जो लाल कार्ड दिखाए जाने के कारण 1 मैच के लिए निलंबित हैं।