नई दिल्ली। फर्राटा धाविका हिमा दास आईएएएफ कॉन्टिनेंटल कप से हट गई हैं, क्योंकि भारतीय एथलेटिक्स महासंघ व्यस्त कार्यक्रम के कारण उन्हें विश्राम देना चाहता है। कॉन्टिनेंटल कप शनिवार से चेक गणराज्य में आयोजित किया जाएगा।
नीरज चोपड़ा (पुरुष भाला फेंक), अरपिंदर सिंह (पुरुषों की त्रिकूद), मोहम्मद अनस (पुरुषों की 400 मीटर दौड़), जिन्सन जॉनसन (पुरुषों की 800 मीटर दौड़), सुधा सिंह (महिलाओं की 3,000 मीटर स्टीपलचेज) और पीयू चित्रा (महिलाओं की 1,500 मीटर) कॉन्टिनेंटल कप में भारतीय चुनौती पेश करेंगे। (भाषा)