नई दिल्ली। पूर्व वर्ल्ड नंबर 1 और ओएनजीसी के लिए खेलने वाली हिना सिद्धू ने 10 मीटर एयर पिस्टल महिला श्रेणी के चयन ट्रॉयल्स में पहला स्थान हासिल किया है, वहीं पैरा निशानेबाज मध्यप्रदेश की रुबीना फ्रांसिस ने 10 मीटर एयरपिस्टल (आईपीसी) चैंपियनशिप के सीनियर वर्ग में स्वर्ण और जूनियर वर्ग में रजत पदक पर कब्जा जमाया।
महाराष्ट्र की अनन्या बत्रा 525 का स्कोर कर कांस्य पदक जीतने में कामयाब रहीं। जूनियर वर्ग में रुबीना ने 549 का स्कोर करते हुए सोना जीता। महाराष्ट्र की अनन्या बत्रा ने रजत पदक पर 525 के स्कोर के साथ कब्जा जमाया। तीसरे स्थान की रेस में 2 खिलाड़ी थे। पुरुषों की 10 मीटर एयर राइफल (आईपीसी) सीनियर चैंपियनशिप में हरियाणा के दीपक ने स्वर्ण तो राजस्थान के अवानी लखेरा ने रजत पदक पर कब्जा किया। दिल्ली के नरेश कुमार को कांस्य मिला। (वार्ता)