भारत की लालरेम्सियामी (बंगाल टाइगर्स , 25 लाख) , सुनेलिटा टोप्पो (दिल्ली एसजी पाइपर्स, 24 लाख), संगीता कुमारी (दिल्ली एसजी पाइपर्स , 22 लाख) पर भी अच्छी बोलियां लगी।
विदेशी खिलाड़ियों में बेल्जियम की चार्लोट एंजेलबर्ट (सूरमा हॉकी क्लब, 16 लाख) , जर्मनी की चार्लोट स्टापेनहोर्स्ट (सूरमा हॉकी क्लब, 16 लाख) और आस्ट्रेलिया की जेसलिन बार्टरम (ओडिशा वारियर्स , 15 लाख ) अच्छे दाम पर खरीदी गई ।
भारतीय सीनियर महिला और जूनियर टीमों के अनबिकी खिलाड़ियों के आधार मूल्य को घटाकर दो लाख करने के अनुरोध को मंजूरी देने के बाद माधुरी किंडो (ओडिशा वारियर्स, 3.40 लाख), ज्योति छत्री (ओडिशा वारियर्स, पांच लाख), दीपिका सोरेंग (सूरमा हॉकी क्लब, 2.20 लाख) और रुतुजा दादासो पिसल (ओडिशा वारियर्स, 4.90 लाख) जैसी खिलाड़ियों को टीमों ने अपने साथ जोड़ा।