भारत की शीर्ष महिला खिलाड़ियों में अनुभवी गोलकीपर सविता, राष्ट्रीय कप्तान सलीमा टेटे, ड्रैग फ्लिकर दीपिका , अनुभवी वंदना कटारिया और फॉरवर्ड लालरेम्सियामी शामिल हैं ।इनके अलावा योगिता बाली, लिलिमा मिंज और नमिता टोप्पा जैसे पूर्व खिलाड़ियों ने भी नाम दर्ज कराये हैं ।
अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ियों में डेलफिना मेरिनो (अर्जेंटीना), चार्लोट स्टापेनहोर्स्ट( जर्मनी), मारिया ग्रानाटो (अर्जेंटीना) , रशेल लिंच (आस्ट्रेलिया) और नाइक लोरेंज ( जर्मनी) प्रमुख हैं ।
एचआईएल महिला लीग के पहले सत्र में चार टीमें होंगी जबकि दूसरे सत्र में दो और टीमें जोड़ी जाएंगी। इन टीमों में सूरमा हॉकी क्लब, बंगाल टाइगर्स, दिल्ली एसजी पाइपर्स और ओडिशा वारियर्स हैं । दूसरे सत्र में हैदराबाद तूफांस औ बीसी जिंदल समूह की एक टीम होगी।