तीसरे क्वार्टर में दो गोल करके उसने बराबरी की, लेकिन वेल्स ने आखिरी क्षणों में गोल करके जीत दर्ज की। वेल्स के लिए लीसा डाले (सातवां मिनट), सियान फ्रेंच (26 वां) और नताशा मार्क जोंस (57 वां मिनट) ने गोल दागे। भारत के लिए कप्तान रानी रामपाल (34 वां) और निक्की प्रधान (41 वां) ने गोल किए।