हॉकी वर्ल्ड लीग के लिए भारत पहुंची अर्जेंटीना-जर्मनी की टीमें
सोमवार, 27 नवंबर 2017 (19:53 IST)
भुवनेश्वर। ओलंपिक चैंपियन और मौजूदा नंबर 1 रैंक टीम अर्जेंटीना तथा जर्मनी की टीमें 1 दिसंबर से शुरू होने जा रहे पुरुष हॉकी वर्ल्ड लीग फाइनल 2017 के लिए सोमवार को ओडिशा पहुंच गईं।
रैंकिंग में दुनिया की शीर्ष टीम अर्जेंटीना सोमवार सुबह बीजू पटनायक अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पहुंचीं जबकि ग्रुप 'बी' में मेजबान भारत के साथ मौजूद जर्मनी की टीम दोपहर में राज्य पहुंची। भारत की मेजबानी में 1 दिसंबर से कलिंगा स्टेडियम में हॉकी वर्ल्ड लीग फाइनल्स की शुरुआत होनी है। दोनों ही टीमों का स्वागत करने के लिए ओडिशा सरकार और हॉकी इंडिया (एचआई) के अधिकारी हवाई अड्डे पहुंचे।
रियो ओलंपिक स्वर्ण विजेता अर्जेंटीना के खिलाड़ी ऑगस्टिन माजिली ने कहा कि उनकी टीम का लक्ष्य जीत के साथ विश्व रैंकिंग में शीर्ष पर बने रहना है। 27 वर्षीय हॉकी खिलाड़ी ने कहा कि बहुत लंबी यात्रा और थकान के बावजूद हमारी टीम भारत आने पर खुश है। यह बहुत बड़ा टूर्नामेंट है और हमारा लक्ष्य रैंकिंग में नंबर वन पर बने रहना है इसलिए हमें अच्छा परिणाम हासिल करना होगा।
हॉकी इंडिया लीग (एचआईएल) के लिए इसी वर्ष भुवनेश्वर आ चुके माजिली ने कहा कि मेरे लिए भारत आना हमेशा रोमांचक होता है। यहां के लोगों को हॉकी पसंद है और भुवनेश्वर में खेल का अलग ही माहौल रहता है। अर्जेंटीना पूल 'ए' में बेल्जियम, हॉलैंड और स्पेन के साथ ही और 2 दिसंबर को बेल्जियम के खिलाफ अपना पहला मैच खेलेगी।
भारतीय टीम को लेकर अर्जेंटीना के खिलाड़ी ने कहा कि मेजबान टीम के पास युवा और अनुभवी खिलाड़ियों का अच्छा संयोजन है। उन्होंने कहा कि मैंने भारतीय टीम के सभी खिलाड़ियों के साथ खेला है और इसमें अच्छा संयोजन है। हम उनके खिलाफ अभ्यास मैच भी खेलेंगे और उम्मीद करते हैं कि उनके साथ नॉकआउट भी खेलने को मिले।
इस बीच जर्मनी के मुख्य कोच स्टीफन केर्मांस ने कहा कि मैं चाहता हूं कि हमारी टीम इस माहौल में खेलकर खुद को तैयार करे ताकि अगले वर्ष जब विश्व कप के लिए हम यहां वापस आएं तो हमें फायदा मिले। हमने पहले यहां नहीं खेला है। हॉलैंड की टीम के भी जल्द ओडिशा पहुंचने की उम्मीद है जबकि गत चैंपियन ऑस्ट्रेलिया, ओलंपिक रजत विजेता बेल्जियम और 7वें नंबर की इंग्लैंड रविवार को ही भारत पहुंच गई थीं। (वार्ता)