प्रणय इससे पहले इस महीने के शुरू में भी 8वें स्थान पर थे लेकिन तब उनके अंकों की संख्या 57,000 थी जबकि अब उनके अंकों की संख्या 58,760 है। पुरुषों की एकल रैंकिंग में किदाम्बी श्रीकांत अपने चौथे स्थान पर बने हुए हैं जबकि समीर वर्मा 1 स्थान के सुधार के साथ 20वें नंबर पर आ गए हैं। बी. साई प्रणीत का 18वां स्थान बरकरार है। इस तरह पुरुषों के टॉप 20 में भारत के 4 खिलाड़ी शामिल हैं।
महिलाओं में पीवी सिंधु और साइना नेहवाल का क्रमश: 3रा और 10वां स्थान बना हुआ है। महिलाओं के टॉप-10 में कोई बदलाव नहीं हुआ है। महिला युगल के टॉप-25 में कोई भारतीय जोड़ी नहीं है। पुरुष युगल रैंकिंग में सात्विकसाईराज रैंकीरेड्डी और चिराग शेट्टी का 18वां तथा मनु अत्री और बी. सुमीत रेड्डी का 22वां स्थान कायम है। मिश्रित युगल में प्रणव चोपड़ा और एन. सिक्की रेड्डी 1 स्थान के सुधार के साथ 21वें नंबर पर आ गए हैं। (वार्ता)