एशिया रोड रेसिंग में इस सत्र में पदार्पण करने जा रहे 18 साल के सेंथिल ने 2018 में थाई टैलेंट कप में 20वां, प्रो स्टॉक 165 में तीसरा और होंडा टेलेंट कप में तीसरा स्थान हासिल किया था। सेंथिल ने कहा, पिछले साल टैलेंट कप में मैंने अच्छा प्रदर्शन किया था और इस साल भी मुझे पोडियम फिनिश की पूरी उम्मीद। (वार्ता)