दोनों टीमों के बीच मुकाबला काफी तेज गति से खेला गया और आखिरी सेकंड तक भारतीय समर्थकों की सांसें थमी रहीं। भारत ने मुकाबले के तीसरे मिनट में ही बढ़त बना ली, जब आकाशदीप सिंह ने शानदार मैदानी गोल से भारत को आगे कर दिया। पहले क्वार्टर तक यही स्थिति बनी रही और दूसरे क्वार्टर में भी भारतीय टीम अपनी बढ़त को दोगुना नहीं कर सकी।
भारत को पेनल्टी कॉर्नर नहीं मिल रहे थे और उसकी हताशा भी दिखाई दे रही थी कि बढ़त को कैसे मजबूत किया जाए। आखिर 50वें मिनट में भारत को पेनल्टी कॉर्नर मिला और हरमनप्रीत ने सटीक निशाना लगाते हुए स्कोर 2-0 कर दिया। इस गोल ने भारत को काफी राहत दी लेकिन 52वें मिनट में मोहम्मद आतिक ने पाकिस्तान का पहला गोल कर भारतीय रक्षापंक्ति को सकते में ला दिया।