मैड्रिड। भारतीय डेविस कप टीम अपने आगामी मुकाबले में अगर पाकिस्तान को हरा देती है तो उसे विश्व क्वालीफायर्स ग्रुप के मुकाबले के लिए अगले साल मार्च में क्रोएशिया का दौरा करना पड़ सकता है। रविवार को निकाले गए ड्रॉ के मुताबिक भारत और पाकिस्तान के बीच खेले जाने वाले मैच के विजेता का सामना 2018 के चैंपियन क्रोएशिया से होगा। यह क्वालीफायर मुकाबला 6 और 7 मार्च को खेला जाएगा।
क्रोएशिया की टीम इस साल मैड्रिड में खेले गए ग्रुप चरण से आगे नहीं बढ़ सकी। इस साल सेमीफाइनल में पहुंचने वाली स्पेन, कनाडा, ग्रेट ब्रिटेन और रूस की टीमें स्वत: ही अगले साल के लिए क्वालीफाई करेंगी। सर्बिया और फ्रांस को वाइल्ड कार्ड मिला है जिसका मतलब यह हुआ कि बचे हुए 12 स्थानों के लिए 24 टीमों के बीच मुकाबला होगा।